संतरे के छिलके से फेस सीरम कैसे बनाएं? जानें इसके फायदे


By Akshara Verma09, Mar 2025 07:00 AMjagran.com

संतरे के छिलके का फेस सीरम

संतरा एक टेस्टी और हेल्दी फल होता है, जिसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। क्या आप जानते हैं यह सेहत के साथ-साथ चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं। जी हां, आप घर बैठे अपनी स्किन के दाग-धब्बों को कम करने के साथ ग्लोइंग बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाएं संतरे के छिलके से फेस सीरम।

संतरे के सीरम को बनाने की सामग्री

* संतरे के छिलके • गुलाब जल • विटामिन ई कैप्सूल • छोटी कटोरी • ब्लेंडर • सीरम बोतल

संतरे के छिलके: सीरम बनाने की विधि

संतरे के छिलकों को साफ पानी से धोकर उन्हें करीब 2-3 दिनों तक धूप में सुखाएं। जब वह सुख जाएं तब ब्लेंडर में बारीक पीस लें।

सीरम को स्मूथ बनाएं

सीरम को बेहतर और स्मूथ बनाने के लिए ब्लेंड किए हुए छिलकों में से बड़े टुकड़ों को अलग करें।

गुलाब जल और विटामिन ई

छिलकों को साफ करने के बाद इसे एक कटोरी में निकालकर गुलाब जल और विटामिन ई के कैप्सूल को मिलाएं, जिससे त्वचा को पोषण मिलेगा।

हफ्तों तक करें इस्तेमाल

सब चीज मिलने के बाद सीरम को एक बोतल में भरकर ठंडी जगह पर रखें। फिर, हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करें।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik