यंग गर्ल्स ट्राई करें Hebah के कंट्रास्ट ब्लाउज, लगेंगी मॉडर्न


By Akshara Verma04, Mar 2025 08:00 AMjagran.com

Hebah के स्टाइलिश कंट्रास्ट ब्लाउज

साड़िया पहनना यंग गर्ल्स से लेकर महिलाओं तक को बेहद पसंद हैं। लेकिन, क्या आप साड़ी के फैशन सेंस को ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं? तो देखिए एक्ट्रेस Hebah Patel के कुछ स्टाइलिश कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन।

ग्रीन और ग्रे साड़ी

लाइट हैवी साड़ी को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप एक्ट्रेस हेबाह की तरह ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको मिनिमलिस्टिक और एलिगेंट लुक देगा।

सिल्क साड़ी विद नेट ब्लाउज

एक्ट्रेस ने सिल्क साड़ी के साथ हैवी एंब्रॉयडरी नेट ब्लाउज को स्टाइल किया है। शादी में ग्लैमरस लुक के लिए आप इस एलिगेंट स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।

पफ स्लीव्स ब्लाउज विद सिंपल साड़ी

सिंपल साड़ी को अट्रैक्टिव बनाने के लिए एक्ट्रेस की तरह आप पफ स्लीव्स ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। अगर आप कुछ अलग चाहती हैं, तो सिंपल ब्लाउज में ही फुल स्लीव्स, राउंड नेक या मीडियम स्लीव्स विद स्क्वायर नेक स्टाइल जरूर ट्राई कर सकती हैं।

प्रिंटेड साड़ी विद लाइट वर्क ब्लाउज

हेबाह के स्टाइल के अनुसार आप अपनी प्रिंटेड साड़ी को लाइट एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ कंट्रास्ट कर सकती हैं। यह स्टाइल आपको महफिल में हाइलाइट करेगा।

नारंगी साड़ी के साथ बेज कलर

ज्यादातर लड़कियां नारंगी साड़ी के साथ व्हाइट ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं, लेकिन गॉर्जियस लुक के लिए आप एक्ट्रेस की तरह बजे कलर वाले ब्लाउज को भी पहन सकती हैं।

ब्लू विद ब्लैक

ब्लैक कलर हर साड़ी और लहंगे के लुक में चार चांद लगा देता हैं। लेकिन, कई बार ब्लैक कलर का कंट्रास्ट ब्लाउज आपकी साड़ी में चार चांद लगाकर आपको महफिल की जान बना देता है।

सिंपल और हैवी साड़ी को स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देने के लिए आप एक्ट्रेस की ट्रिप्स को अपना सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@ihebahp)