घर पर 5 मिनट में इस तरीके से बनाएं पनीर


By Akanksha Jain07, Apr 2024 07:16 PMjagran.com

पनीर का सेवन

पनीर खाना हर किसी को पसंद होता है। कई लोग पनीर की सब्जी खाना पसंद करते हैं तो कई लोग इसे कच्चा खाना भी पसंद करते हैं।

प्रोटीन से भरा होता है पनीर

पनीर में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होता है। अगर आप जिम जाते हैं या फिर वेट लॉस या गेन की जर्नी में हैं तो आपको पनीर जरूर खाना चाहिए।

घर में आसानी से बनाएं पनीर

बाजार में पनीर काफी ज्यादा महंगा मिलता है। आप घर पर भी आसानी से पनीर बना सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे-

पनीर बनाने की सामग्री

पनीर बनाने के लिए आपको 3 सामग्री की जरूरत पड़ेगा। पहला दूध, दूसरा नींबू का जूस और तीसरा सूती का कपड़ा।

दूध से बनाएं पनीर

ये तो हर कोई जानता है कि पनीर को दूध से बनाया जाता है। तो सबसे पहले दूध को गर्म होने रखें और हल्का गर्म ही करें।

नींबू या विनेगर का करें इस्तेमाल

दूध को हल्का गर्म होने के बाद इसमें नींबू या फिर विनेगर डालकर फाड़ दें। आप थोड़ा सा ही नींबू डालेंगे तो दूध फट जाएगा और फिर गैस बंद कर दें।

फटे दूध को कपड़े से छानें

अब इस फटे दूध को सूती के कपड़े की मदद से छान लें और पानी निकाल दें। ध्यान रहे पनीर में थोड़ा से पानी रहने देना है। अब इसे किसी भारी बर्तन से दबा दें और थोड़ी देर बाद इसका सेवन करेैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे jagran.com