आईशैडो से नेल पॉलिश कैसे बनाएं?


By Priyam Kumari18, Apr 2025 02:00 PMjagran.com

नाखूनों को सुंदर कैसे बनाएं?

फैशन और ब्यूटी की बात जब आती है, तो खूबसूरत और स्टाइलिश नेल्स सबसे पहले मन में आते हैं। हर लड़की चाहत होती है कि उसे नाखून खूबसूरत हों।

आईशैडो से बनाएं नेल पॉलिश

अगर आपको कहीं बाहर जाना है और आपके पास ड्रेस से मैचिंग नेल पॉलिश नहीं है, तो निराश न हों। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पुराने आईशैडो की मदद से नेल पॉलिश बनाने का आसान तरीके के बारे में।

आईशैडो से नेल पॉलिश बनाने का तरीका

आईशैडो से नेल पॉलिश बनाने के लिए कोई भी पुराना आईशैडो, एक छोटी कटोरी, ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश, छोटा ब्रेश, स्पैचुला और पिन की जरूरत होगी।

आईशैडो को पाउडर में बदलें

आपको जिस भी रंग का नेल पॉलिश बनाना है, उसके लिए सबसे पहले आईशैडो को किसी छोटी कटोरी में अच्छी तरह से पीस लें और उसका पाउडर बना लें।

मिलाएं ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश

आईशैडो का पाउडर बनाने के बाद उसमें 4-5 बूंद ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। ध्यान रखें कि जितना पाउडर लें, उसी के हिसाब से ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें।

अच्छे से मिलाएं

ये सब करने के बाद, ब्रश या टूथपिक से इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं और ध्यान रखें कि इसमें किसी भी तरह की गांठ न रह जाए। रंग को सही से मिक्स करें।

अब नाखूनों को चमकाएं

रंग को अच्छे से मिक्स करने के बाद उसी ब्रश से नाखूनों पर लगाएं और कुछ देर के लिए सूखने दीजिए।

अब दें फाइनल टच

नाखूनों पर ये नेल पॉलिश लगाने के बाद आप इसको फाइनल टच देना न भूलें। नाखूनों की शाइन और खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एक टॉप कोट जरूर करें। ऐसा करने से पेट पॉलिश लंबे समय कर टिका रहेगा।

आप भी अपने पुराने आईशैडो की मदद से किसी भी रंग से नेल पॉलिश बना सकती हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva