तीखा और चटपटा मिसल पाव घर पर ऐसे बनाएं


By Farhan Khan27, Feb 2024 08:57 PMjagran.com

लोकप्रिय स्ट्रीट फूड मिसल पाव

मिसल पाव महाराष्ट्र का एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है जोकि खाने में काफी मजेदार होता है। जिन लोगों को तीखा खाना पसंद है, वे यह ट्राई कर सकते हैं।

मिसल पाव बनाने की रेसिपी

ऐसे में आज हम आपको महाराष्ट्र की फेमस डिश मिसल पाव बनाने की रेसिपी के बारे में बताएंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

पैन में तेल गर्म करें

एक पैन में तेल को गर्म करके उसमें अदरक, लहसुन और प्याज का पेस्ट डालें। इसके तब तक भूनें जब तक पेस्ट हल्के भूरे रंग का न हो जाए।

मिक्सचर पीस लें

इसमें टमाटर और कद्दूकस हुआ नारियल मिलाएं। कुछ मिनटों के लिए भूनें। मिक्सचर के भुन जाने के बाद इसे थोड़ी देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दें। जब मिक्सचर ठंडा हो जाए तो इसे पीस लें।

दालचीन पाउडर डालें

एक पैन में तेल को गर्म करके उसमें पिसा हुआ पेस्ट डालकर दो मिनट के लिए भूनें। इसमें नमक, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा-धनिया पाउडर, लौंग-दालचीनी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

मिक्सचर भूने

इसके बाद इसमें पानी डालें। इसे तब तक पकाएं जब तक मिक्सचर किनारों से तेल न छोड़ने लगे। जब मिक्सचर भुन जाए, तो इसे एक कटोरे में डालकर साइड में रख दें।

स्प्राउट्स समेत आलू मिलाएं

एक पैन में तेल को गर्म करके उसमें अदरक का पेस्ट, लहसुन का पेस्ट और हींग डालकर अच्छी तरह भूनें। इसमें भीगी हुई स्प्राउट्स समेत आलू मिलाएं।

आठ से दस मिनट के लिए पकाए

इसमें नमक, हल्दी पाउडर, गरम मसाला, लौंग-दालचीनी पाउडर और नींबू का रस मिलाएं।4.पानी डालकर आठ से दस मिनट के लिए पकाएं।

नींबू के साथ परोसे

बाउल में उसल डालें। बनाई गई ग्रेवी डालकर कटी हुई प्याज और फरसाण का मिक्सचर डालें।धनिया पत्ती को इसके ऊपर डालकर पाव और नींबू के पीस के साथ परोसें।