घर में बनाएं बाजार जैसी मसाला मूंगफली, जानिए रेसिपी


By Akshara Verma07, May 2025 12:50 PMjagran.com

मसाला मूंगफली कैसे बनाएं?

मसाला मूंगफली एक ऐसी डिश है, जिसे लोग खाली बैठे खाना भी काफी पसंद करते हैं। यह स्वाद मे काफी लाजवाब होती है। आप इसे शाम की चाय के साथ-साथ नाश्ते में भी खा सकते हैं। आइए जानते हैं बाजारों में मिलने वाली क्रिस्पी मसाला मूंगफली को घर पर कैसे बनाया जा सकता है।

मसाला मूंगफली बनाने की सामग्री

घर पर टेस्टी और क्रिस्पी मसाला मूंगफली को बनाने के लिए आप 1 कप मूंगफली, 1 बड़ा चम्मच तेल, 1 चुटकी हल्दी और आधा धनिया चम्मच लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च, जीरा, राई और बेसन लीजिए।

स्टेप 1

इसे बनाने के लिए सबसे पहले मूंगफली को छलनी की सहायता से एक कटोरे में पानी से साफ करलें।

स्टेप 2

मूंगफली को मसालेदार बनाने के लिए आप बाउल में 1 बड़ा चम्मच बेसन, जीरा, हल्दी, लाल मिर्च, गर्म मसाला, चाट मसाला, नमक और थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।

स्टेप 3

मूंगफली में थोड़ा सा खट्टा पन लाने के लिए आप इसमें अमचूर पाउडर डालें। बेसन में सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं।

स्टेप 4

सभी मसाले मिलने के बाद इसे भीगी हुई मूंगफली को डोलें। साथ ही, ध्यान रखें कि बेसन ज्यादा सुख न हो।

स्टेप 5

तेल को गर्म करें सारी मूंगफली डालकर मंदी आंच में तले। आप इसे 10- 15 मिनट के लिए अच्छे से क्रिस्पी और कुरकुरे होने दें।

स्टेप 6

इन्हें तलने के बाद एक छलनी से अच्छे से छाने, ताकि इसमें मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल बाहर आ जाए।

स्टेप 7

अब आपकी करारी और क्रिस्पी मसालेदार मूंगफली तैयार है। आप इन्हें सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।

मसालेदार मूंगफली बनाने के लिए हमारे बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik