सॉफ्ट और पिंक लिप्स हर किसी की खूबसूरती को बढ़ाते हैं, लेकिन धूल पॉल्यूशन और केमिकल लिपस्टिक के कारण होंठ काले और रूखे हो सकते हैं। नेचुरल लिप स्क्रब से होंठों की डेड स्किन हटाकर उनको नेचुरली सॉफ्ट और शाइनी बनाया जा सकता है। आइए जानें 5 आसान और घरेलू लिप स्क्रब, जो होंठों को पिंक बनाने में मदद करेंगे।
शहद स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं वहीं, चीनी से डेड स्किन हटाने में मदद मिलती है। एक चम्मच शहद में चीनी मिक्स करके होंठों पर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर धो कर लिप बाल्म लगाएं।
नींबू एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है, जो होंठों की टैनिंग दूर करता है। इसे बनाने के लिए आधा चम्मच चीनी में कुछ बूंदे नींबू का रस मिलाकर स्क्रब करें और 5 मिनट बाद साफ करें।
कोकोनट ऑयल होंठों को डीपली मॉइस्चराइज करता है और कॉफी एक्सफोलिएशन करके होंठों को सॉफ्ट बनाती है। एक चम्मच कोकोनट ऑयल में थोड़ा सा कॉफी पाउडर मिक्स करके हल्के हाथों से मसाज करें।
गुलाब की पंखुड़ियां होंठों को नेचुरली पिंक बनाती हैं। इनको कुछ घंटों के लिए दूध में भिगोकर पेस्ट बनाएं और अपने होंठों पर लगाकर स्क्रब करें।
ओटमील एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है, इसे एक चम्मच लेकर इसका पाउडर बनाएं और इसमें चम्मच शहद मिक्स करके होंठों पर लगाकर 2 से 3 मिनट तक मसाज करें और धो लें।
हफ्ते में 3 बार लिप्स को स्क्रब करना सही रहता है। ज्यादा स्क्रब करने से होंठ ड्राई हो सकते हैं, इसलिए हल्के हाथों से ही लिप्स पर स्क्रब करें।
केमिकल वाले लिप बाम के बजाए घर पर बने लिप स्क्रब और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इस तरह की अन्य जानकारियों के लिए jagran.com पढ़ते रहें।