व्रत के दौरान भी रहें एनर्जी से भरपूर


By Saloni Upadhyay28, Mar 2023 12:09 PMjagran.com

एनर्जी बूस्टर है ये मिल्क शेक

व्रत के दौरान एनर्जेटिक रहने के लिए आप हेल्दी मिल्क शेक भी पी सकते हैं

मैंगो मिल्क शेक

इसे बनाने के लिए आप आम, दूध, काजू, चीनी और केसर का इस्तेमाल कर सकते हैं

ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक

काजू, बादाम, पिस्ता और दूध को एक साथ मिलाकर ब्लेंड कर लें

खजूर अखरोट मिल्क शेक

गर्म पानी में खजूर, अखरोट और किशमिश भिगो लें, फिर ठंडे दूध के साथ ब्लेंड करें

मखाना मिल्क शेक

मिक्सर में दूध, मखाना, चीनी, इलायची पाउडर, केसर एक साथ डालें और इन्हें ग्राइंड कर लें

बनाना मिल्क शेक

दूध और केले को ग्राइंड कर आप इसे झटपट तैयार कर सकते हैं

एप्पल मिल्क शेक

मिनटों में आप घर पर इस शेक को तैयार कर सकते हैं

बादाम मिल्क शेक

यह मिल्क शेक आपको अंदर से मजबूत बनाने में मदद करता है