चेहरे को दूध जैसा साफ कैसे करें?


By Ashish Mishra15, Aug 2024 07:03 PMjagran.com

चेहरे को साफ करना

कई बार चेहरे पर कालापन या दाग-धब्बे की समस्या होने लगती है। आइए जानते हैं कि फेस को दूध जैसा साफ करने के लिए क्या करना चाहिए?

स्किन केयर प्रोडक्ट्स

अक्सर लोग चेहरे को साफ रखने के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कई बार इसका चेहरे पर निगेटिव असर पड़ने लगता है।

चेहरे को साफ कैसे करें

अगर आप चेहरे को साफ रखना चाहते हैं, तो कई घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन उपायों को करने से चेहरे पर ग्लोइंग आने लगती है।

दही से मसाज करें

इसमें लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है। चेहरे पर दही से मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से फेस साफ हो जाता है।

केले और दूध का पेस्ट

आधे पके हुए केले को दूध में पीसकर चेहरे पर 10 मिनट तक लगाए रहें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से चेहरे पर निखार आने लगता है।

शहद का इस्तेमाल करें

चेहरे पर निखार के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है, जो चेहरे पर गोरापन लागा है। इसे चेहरे पर लगाने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

एलोवेरा का इस्तेमाल करें

अगर आप चेहरे से दाग-धब्बे को हटाना चाहते हैं, तो एलोवेरा का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर निखार आने लगता है और कालेपन से छुटकारा मिलता है।

पर्याप्त पानी पिएं

शरीर के साथ-साथ चेहरे को हेल्दी रखने के लिए रोजाना कम से कम 7-8 गिलास पानी पिएं। इससे शरीर हाइड्रेट रहता है और चेहरे पर निखार आता है।

पढ़ते रहें

स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने उपाय को जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ