गुड़हल के फूल से हेयर मास्क कैसे बनाएं?


By Akshara Verma15, May 2025 12:03 PMjagran.com

बालों के लिए गुड़हल का फूल

क्या आप जानते हैं गुड़हल के फूल बालों के लिए काफी लाभदायक होते है। यह बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है। साथ ही, स्कैल्प पर होने वाली खुजली और डैंड्रफ जैसी समस्याओं को भी कम करते है।

गुड़हल के हेयर मास्क

गुड़हल में कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी और विटामिन-ई जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। मजबूत बालों के लिए आप इससे बनें हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाएं हेयर मास्क।

दही और गुड़हल हेयर मास्क

बालों को शाइनी बनाने के लिए आप दही और गुड़हल का हेयर मास्क बना सकते हैं। इसे बनाना के लिए ताजे गुड़हल के फूल की पत्तियों को पीस लें। फिर, इसमें 1/4 कप दही डालें और अच्छे से मिलाएं। उसके बाद आप इस पेस्ट को स्कैल्प पर करीब 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।

शहद और गुड़हल हेयर मास्क

बालों के लिए आप गुड़हल के साथ शहद को मिलाकर एक अच्छा गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर, इसे करीब 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।

आंवला और गुड़हल हेयर मास्क

आंवला बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। आप इसे गुड़हल के फूल के साथ मिलकर लगाएं। आप पंखुड़ियों को पीसकर उसमें आंवला पाउडर मिलाएं। फिर, पेस्ट को 30 मिनट के लिए लगाकर ठंडे पानी से धो लें।

अंडे और गुड़हल हेयर मास्क

बालों को शाइनी और मुलायम बनाने के लिए आप गुड़हल की पंखुड़ियों में अंडे का रस मिलाकर बालों में लगाएं। फिर, मास्क को स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दें और 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।

गुड़हल हेयर मास्क के फायदे

गुड़हल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों के पोर्स को मजबूत बनाता है, जिससे वह झड़ते नहीं है। साथ ही, यह बालों को प्रोटीन, नेचुरल ऑयल और अच्छे से हाइड्रेट करता है।

बालों में नमी प्रदान करने के लिए आप गुड़हल के फूल से बने इन हेयर मास्क को एक बार जरूर ट्राई करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik