स्लिम दिखने के लिए 12th Fail एक्ट्रेस के ये आउटफिट्स करें कॉपी


By Priyam Kumari15, May 2025 10:33 AMjagran.com

12th Fail एक्ट्रेस

12th फेल मूवी की एक्ट्रेस मेधा शंकर अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनका फैशन सेंस बेहद कमाल का है।

Medha Shankr का फैशन

मेधा शंकर हर तरह के आउटफिट में कमाल लगती हैं। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से हर घर में खास जगह बनाई है।

स्लिम गर्ल्स के लिए आउटफिट

अगर आप स्लिम दिखने के लिए आउटफिट की तलाश में हैं, तो मेधा शंकर के इन आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

थाई हाई स्लिट ड्रेस

मेधा शंकर थाई हाई स्लिट ड्रेस में सेसी और ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं। इस तरह की ड्रेस यंग गर्ल्स को स्लिम दिखने में मदद करेगी।

क्रॉप टॉप विद स्कर्ट

स्लिम गर्ल्स स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए ऐसे क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट स्टाइल करें। इसके साथ हाई हील्स कैरी करना न भूलें।

अनारकली सूट

अगर आप किसी खास मौके पर सूट ट्राई करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह ही अनारकली सूट पहन सकती हैं। यह आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देगा।

शिफॉन साड़ी

गर्मी के दिनों में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो ऐसी शिफॉन साड़ी वॉडरोब में शामिल करें। इस तरह की साड़ी काफी लाइटवेट और आरामदायक होती है।

वन शोल्डर ड्रेस

पार्टी में ग्लैमरस दिखने के लिए वन शोल्डर ड्रेस को जरूर ऑप्शन में रखें। एक्ट्रेस इस ड्रेस में काफी हॉट नजर आ रही हैं।

मेधा शंकर के इन आउटफिट को ट्राई करके खूबसूरत नजर आ सकती हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@medhashankr)