गर्मी में बालों की नमी लाने के लिए क्या करें?


By Priyam Kumari22, Apr 2025 04:37 PMjagran.com

गर्मी में बालों का कैसे रखें ख्याल?

गर्मी के मौसम में त्वचा के साथ-साथ बालों का भी अधिक ख्याल रखना पड़ता है। तेज धूप और गर्मी के कारण हमारे बालों पर बुरा असर पड़ता है।

बालों को डैमेज होने से कैसे बचाएं?

गर्मियों में धूप में सिर खुला होने के कारण से बाल सबसे ज्यादा डैमेज और उनकी नमी खो जाती है। इसलिए उनका भी ध्यान रखना उतना जरूरी हो जाता है, जितना कि चेहरे का।

बालों के लिए घरेलू नुस्खे

अगर आपके बालों की नमी खो गई है और धूप से डैमेज हो रहे हैं, तो आप इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके अपने बालों को खूबसूरत बना सकते हैं।

नारियल का तेल

गर्मियों में तेज धूप के कारण बालों की नमी गायब हो जाती है। ऐसे में बालों को पोषण देने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप रोजाना बालों में तेल की मालिश करें।

एलोवेरा जेल

हर घर में एलोवेरा का पौधा जरूर मिल जाता है। ऐसे में आप बालों की नमी वापस लाने के लिए एलोवेरा जेल को बालों में लगा सकते हैं।

अंडा लगाएं

खोए हुए बालों की नमी वापस लाने के लिए अंडा का मास्क बनाकर बालों में लगाएं। ऐसा करने से बालों में शाइनी और मुलायम भी होता है।

दही और शहद

गर्मी के दिनों में आप दही और शहद से बालों की चमक बरकरार रख सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच दही में शहद मिक्स करें। इसके बाद मास्क को बालों में अच्छी तरह से लगाए, फिर आधे घंटे के बाद पानी से धो लें।

बालों की मालिश करें

गर्मी में बालों की मालिश बहुत जरूरी है। ऐसा करने के बालों में नमी बरकरार रहेगी और बाल मजबूत-मुलायम रहेंगे।

इन टिप्स की मदद से आप भी अपने बालों की खोई हुई नमी को वापस ला सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva