गर्मी के मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है। तेज धूप और गर्मी के कारण हमारी स्किन पर काफी बुरा असर पड़ता है। ऐसे में तुलसी का फेस पैक एक रामबाण इलाज है।
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का काफी महत्व होता है। हर घर में आपको तुलसी का पौधा मिल ही जाएगा। यह सेहत के साथ ही त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
खूबसूरत और बेदाग त्वचा पाने के लिए आप महंगे क्रीम की बजाय तुलसी के पत्तों से नेचुरल फेस पैक बना सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं तुलसी के 5 फेस पैक के बारे में।
तुलसी की पत्तियां जैसे त्वचा के लिए फायदेमंद होती हैं। वैसे ही, हल्दी भी चेहरे की कई परेशानियों को दूर करती है। इसके लिए आप तुलसी के पत्तों को पीस कर, उसमे थोड़ी सी हल्दी मिक्स करें। इसके बाद पैक को चेहरे पर 15-20 मिनट बाद लगाकर धो लें।
तुलसी और शहद का मिश्रण चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह चेहरे की कई परेशानियों को दूर करने में मददगार है। इसके लिए सबसे पहले तुलसी के पत्तों को पीस लें। इसके बाद उसमे शहद मिलाकर चेहरे पर आंधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।
गर्मियों में चेहरे के मुंहासे और कील को दूर करने के लिए तुलसी और नीम रामबाण उपाय है। इसके लिए आप नीम और तुलसी के पत्तों को अच्छे से धोकर पीस लें। अब इस पेस्ट में दो से तीन बूंद लौंग का तेल डालें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगभग 20 मिनट तक लगाकर धो लें।
गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग टैनिंग की समस्या को लेकर परेशान रहते हैं। ऐसे में आप तुलसी और बेसन का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं। आप दो चम्मच बेसन में तुलसी के पत्तों का पेस्ट मिक्स करके 15 मिनट तक के लिए लगाएं।
गर्मियों में डैमेज बालों से छुटकारा पाने के लिए तुलसी और दही का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप तुलसी के पत्तों को पीस कर, उसमें दही मिक्स करें। अब इसे 20-25 मिनट बाद धो लें।
गर्मियों में त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग रखने के लिए इन तुलसी के फेस पैक को इस्तेमाल करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva