बिना प्रेस के कपड़ों को आयरन कैसे करें?


By Priyam Kumari08, Apr 2025 06:00 PMjagran.com

कपड़ों के रिंकल्स दूर कैसे करें?

कपड़े धोने के बाद उन पर रिंकल्स पड़ जाते हैं। इन्हें दूर करने के लिए कपड़ों को प्रेस करना एकमात्र समाधान होता है। कपड़े इस्त्री करना काफी आलस भरा काम होता है।

प्रेस खराब होने पर क्या करें?

कई सारे लोग दुकान पर ही कपड़ों को इस्त्री करने के लिए दे देते हैं, लेकिन अगर आप घर पर कपड़ों को आयरन करते हैं, तो इसे करते समय अचानक से लाइट कटने या प्रेस खराब होने की समस्या से परेशान जरूर हुए होंगे।

बिना प्रेस के आयरन कैसे करें?

अगर आप भी इन समस्या से परेशान हो जाते हैं, तो ऐसे में आइए जानते हैं कि बिना आयरन के कपड़ों को जल्दी से कैसे प्रेस करें।

ब्लो ड्रायर का करें इस्तेमाल

हर किसी के घर में ब्लो ड्रायर आसानी से मिल जाता है। ऐसे में अगर आपके पास कपड़ो को आयरन करने के लिए प्रेस नहीं है, तो ब्लो ड्रायर की मदद से कपड़ो को प्रेस कर लें।

हेयर स्ट्रेटनर करें ट्राई

अपने कपड़ों को रिंकल्स फ्री करने के लिए आप हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हेयर स्ट्रेटनर से आसानी से कपड़े प्रेस हो जाएंगे।

गर्म पतीले से करें आयरन

अगर आपका आयरन बिगड़ गया है और बाहर जाने के लिए तुरंत कपड़े प्रेस करना है, तो एक पतीले में पानी को उबालकर, नीचे के हिस्से से आसानी से प्रेस कर लें।

कपड़े को गद्दों में दबाएं

अपने रिंकल्स वाले कपड़ों को आप गद्दों के नीचे दबाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से बिना आयरन के कपड़े सीधे हो जाएंगे।

स्टीम आयरन

अगर आपका प्रेस अचानक खराब हो गया है, तो स्टीम आयरन की मदद लें। यह आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। स्टीम आयरन काफी अच्छा होता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva