छोटे बालों को जल्दी लंबा कैसे करें?


By Priyam Kumari25, Mar 2025 07:00 PMjagran.com

बालों की लंबाई कैसे बढ़ाएं?

हर लड़की और महिला लंबे बालों की चाहत रखती हैं। आज के समय में लोग अपने बालों के ग्रोथ के लिए न जाने क्या-क्या प्रोडक्ट बालों में लगाती हैं, लेकिन फिर भी इन से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है।

बालों को लंबा करने के लिए क्या करें?

अगर आप भी अपने छोटे बालों को जल्दी से लंबा करना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, उन्हें अप्लाई करके घना और लंबा बाल पा सकती हैं।

नारियल तेल और प्याज का रस

बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए नारियल का तेल और प्याज का रस रामबाण उपाय है। इसके लिए आपको दो चम्मच नारियल का तेल और प्याज का रस मिलाकर बालों की जड़ो पर लगाएं। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करने से बाल लंबे होते हैं।

अंडे का हेयर मास्क

अगर आपको अंडे से कोई भी परेशानी नहीं है, तो आप अंडे का हेयर मास्क भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए आप एक अंडे को दही में मिक्स कर लें, फिर बालों पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। ऐसा करने से बाल मजबूत और घने होते हैं।

मेथी पाउडर और आंवला

जल्दी हेयर ग्रोथ के लिए मेथी पाउडर और आंवला को पर्याप्त मात्रा में मिलाकर बालों को लगा सकती हैं। इसके इस्तेमाल से बाल काफी मजबूत बनेंगे और बालों घने भी होते हैं।

नारियल तेल और गुड़हल का फूल

नारियल का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे में अगर आप दोनों को बालों को अप्लाई करती हैं, तो इससे बाल शाइनी और मजबूत होंगे।

नीम के पत्ते

अगर आप मार्केट प्रोडक्ट की जगह नीम के पत्तों को पानी में उबालकर बालों में लगाती हैं, तो इससे बालों से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। साथ ही, हेयर फॉल को भी रोकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

शॉर्ट हेयर वाली गर्ल्स बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए इन सभी टिप्स को जरूर फॉलो करें। ऐसा करने से आपके बाल हमेशा हेल्दी रहेंगे।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva