बच्चे की हाइट तेजी से बढ़ेगी, खिलाएं ये चीजें


By Ashish Mishra01, Mar 2024 06:00 AMjagran.com

बच्चे का विकास

कई बार बच्चे की हाइट नहीं बढ़ती है। ऐसे में बच्चे की डाइट में कुछ अच्छी चीजों को शामिल करना चाहिए। आइए जानते हैं कि बच्चे की हाइट बढ़ाने के लिए किन चीजों को खाना चाहिए?

खानपान की जरूरत

शरीर के विकास के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हमेशा पोषक युक्त चीजों को खाना चाहिए। इससे शरीर के विकास के साथ-साथ हाइट भी बढ़ने लगती है।

डेयरी प्रोडक्ट्स को खिलाएं

बच्चे की हाइट बढ़ाने के लिए डाइट में दूध, दही और पनीर को शामिल करना चाहिए। इसमें पाया जाने वाला विटामिन-ए, विटामिन-बी और विटामिन-डी बच्चे का हाइट बढ़ाने में मददगार है।

बच्चे को सोयबीन खिलाएं

इसमें पाया जाने वाले पोषक तत्व हड्डियों को मजबूत करने में मदद करते हैं। बच्चे की डाइट में सोयाबीन की डिशेज शामिल करने से हाइट बढ़ने लगती है।

केला खिलाएं

बच्चे की सेहत को बनाए रखने के लिए डाइट में केला शामिल करें। इससे शरीर को पर्याप्त एनर्जी मिलती है और बच्चे का हाइट तेजी से बढ़ने लगती है।

हरी पत्तेदार सब्जियां

बच्चे के विकास के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां सबसे अच्छी होती हैं। इसमें विटामिन-ए, विटामिन-सी, फाइबर, आयरन और कैल्शियम पाया जाता है। इसे खाने से बच्चे का विकास होने लगता है।

अंडे का सेवन करें

इसमें पर्यात्त मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। इसके अलावा अंडे में पाया जाने वाला विटामिन-बी2 बच्चे की लंबाई बढ़ाने में मदद करता है।

एक्सरसाइज कराएं

बच्चे की हाइट बढ़ाने के लिए रस्सी कूदना, स्विमिंग और जॉगिंग कराना चाहिए। इससे तेजी से हाइट बढ़ने लगती है।

पढ़ते रहें

बच्चे के हेल्थ को बनाए रखने और उसके विकास के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ