अगर आप भी ऑफिस जाते हैं और कोई इंसान आपको बहुत पसंद है तो ये स्टोरी आपके लिए ही है। कई लोगों को ऑफिस में एक इंसान पसंद होता तो है लेकिन बोलने से पीछे हटते है।
अगर आपके ऑफिस में भी आपको किसी के ऊपर क्रश है और आप उसे इंप्रेस करना चाहते हैं तो आप इन 6 स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
क्रश को इंप्रेस करने के लिए सबसे पहले आप उसकी तरफ देखकर स्माइल पास करें। जब वो भी स्माइल दे तो आप बात को आगे बढ़ाएं।
स्माइल के बाद आप अपने क्रश से दोस्ती का हाथ बढ़ाएं। क्रश से दोस्ती करें और धीरे-धीरे बात को आगे बढ़ाएं।
जब क्रश से आपकी बातें शुरु हो जाए तो आप धीरे-धीरे उसकी तारीफ करें और उसके अचीवमेंट की तारीफ करें।
अपने क्रश से खुलकर बात करें और जोक मारकर उसे हसाएं। आप काम के अलावा भी अपने क्रश से बातें करें और उसे जानने की कोशिश करें।
आज कल हर कोई सोशल मीडिया पर होता है। अपने क्रश को सोशल मीडिया पर फॉलो करें और फिर वहां धीरे-धीरे बात करना शुरू करें।
इन सब के बीच आपको एक बात का ध्यान रखना है और वो है कि दिखावे से आपको दूर रहना है। दिखावा किसी को भी पसंद नहीं होता इस बात का ध्यान रखें।