ब्रेस्ट कैंसर की कैसे करें पहचान?


By Priyam Kumari22, Dec 2025 04:18 PMjagran.com

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

ब्रेस्ट कैंसर का जल्दी पता लगाना जरूरी है। शुरुआती चरण में इलाज आसान और प्रभावी होता है। आइए जानते हैं इसके मुख्य संकेत।

ब्रेस्ट में गांठ

अगर आपके स्तनों में नई गांठ या गाठ जैसी चीज महसूस हो, तो इसे नजरअंदाज न करें। गांठ अक्सर दर्द रहित होती है।

त्वचा में बदलाव

स्तनों की त्वचा पर खिंचाव, लालिमा, गड्ढे या ऑरेंज स्किन जैसी बनावट। किसी भी तरह का रैश या छाले भी चेतावनी हो सकता है।

स्तन का आकार बदलना

किसी एक स्तन का आकार अचानक बदलना, या किसी हिस्से में सूजन या असमानता दिखना चिंता का संकेत हो सकता है।

निपल में बदलाव

निपल का अंदर की ओर पलटना, या निपल से किसी प्रकार का तरल (खून, पीला या दूध जैसा) निकलना। यह गंभीर लक्षण हो सकता है।

दर्द या असहजता

स्तन या बगल में लगातार दर्द होना, खासकर जब यह मासिक धर्म से संबंधित न हो। दर्द अकेला लक्षण नहीं है, लेकिन इसे नजरअंदाज न करें।

बगल में सूजन या गांठ

बगल में किसी भी तरह की गांठ या सूजन लिम्फ नोड्स बढ़ने का संकेत हो सकती है। यह जल्दी जांच का कारण है।

सेल्फ-चेक करें

हर महीने अपने स्तनों का सेल्फ-चेक करें। मासिक धर्म के 3-5 दिन बाद यह सबसे सही समय है।

ब्रेस्ट कैंसर की पहचान में देर न करें। हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva