WhatsApp स्टेटस करें हाइड


By Saurabh Verma14, Jul 2022 03:10 PMjagran.com

सभी लोग नहीं देख पाएंगे स्टेटस

अगर आप नहीं चाहते हैं कि कॉन्टैक्ट लिस्ट के सभी लोग आपके वॉट्सऐप स्टेटस को देखें, तो आप चुनिंदा लोगों के लिए वॉट्सऐप स्टेटस हाइड कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी कॉन्टैक्ट नंबर को ब्लॉक करने की जरूरत

थ्री डॉट पर करें क्लिक

सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें। इसके बाद टॉप-राइट कार्नर पर थ्री डॉट पर क्लिक करें।

इन ऑप्शन पर करें क्लिक

फिर Setting, Account ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Privacy और Status ऑप्शन पर क्लिक करें।

मिलेंगे ये तीन ऑप्शन्स

यहां आपको तीन ऑप्शन My Contacts, My Contact Except और Only Share with मिलेंगे। अगर आप चाहते हैं कि केवल आपके कॉन्टैक्ट के लोग आपका स्टेटस देखें, तो My Contact ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

खास लोग देख पाएंगे स्टेटस

वहीं अगर आप नहीं चाहते हैं कि कुछ खास लोग आपके मेल देखें तो आप उनके नाम सेलेक्ट कर सकते हैं।

खास लोगों के साथ शेयर कर पाएंगे स्टेटस

अगर आप कुछ सेलेक्टेड लोगों के साथ स्टेटस शेयर करना चाहते हैं, तो आपको Only Share with ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

वॉट्सऐप हाइड

इस तरह आप वॉट्सऐप स्टेटस को हाइड कर सकेंगे।

खास यूजर्स के लिए है ऑफर

वॉट्सऐप की तरफ से सेलेक्टेड यूजर्स के लिए वॉटसऐप स्टेटस हाइड करने की सुविधा दी जा रही है।

वॉट्सऐप प्रोफाइल करें हाइड

यूजर्स कुछ इसी तरह वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो (WhatsApp Profile Photo) को भी हाइड कर सकते हैं। इसका प्रॉसेस के लिए यूजर्स को सेम पैटर्न फॉलो करना होगा।