साड़ी में नहीं दिखेगा मोटा पेट, चर्बी छिपाने के ये टिप्स आएंगे काम


By Akshara Verma18, Mar 2025 02:30 PMjagran.com

साड़ी में पेट की चर्बी छुपाने की टिप्स

साड़ी पहनने का शौक लगभग हर महिला को होता मगर कई बार पेट की मोटी चर्बी के कारण महिलाओं को साड़ी पहनने में शर्म आने लगती हैं। तो चिंता न करें आज हम आपके लिए ऐसी जबरदस्त टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके पेट की लटकती हुई चर्बी को साड़ी में छुपाने में सहायक होंगे।

सही पेटीकोट का चुनाव करें

साड़ी पहनने के बाद पेटीकोट बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सही आकार और फिटिंग का पेटीकोट आपके पेट को अच्छी तरह से कवर करके आपके पेट को फ्लैट दिखाता है। आप लो-राइज पेटीकोट्स या ज्यादा टाइट पेटीकोट्स को पहनना छोड़ दें। इसी की जगह आप हाई-राइज और लाइट फिट पेटीकोट्स को ट्राई करें।

ड्रेपिंग स्टाइल का ध्यान रखें

साड़ी की ड्रेपिंग स्टाइल का भी पेट को छिपाने में बड़ा हाथ है। अगर आप साड़ी को ढीला और नीचे से लटकाकर पहनती हैं, तो पेट की चर्बी अधिक दिख सकती है। इसके बजाय, साड़ी को कमर पर कस कर बांधें और प्लीट्स को अच्छे से सेट करें। यह स्टाइल आपकी साड़ी को सुंदर और शार्प लुक देगा।

सही फैब्रिक को चुनें

साड़ी का फैब्रिक भी पेट की चर्बी को छिपाने में मदद करता है। आप भारी, स्टिफ और थिक फैब्रिक के बजाय हल्के और फॉलोइंग फैब्रिक का चुनाव करें, जो पेट की चर्बी को छुपाने में मदद करेगा। यह पहनने में भी खूबसूरत लगेगा।

ब्लाउज को चुनें

साड़ी के साथ ब्लाउज का फिट और स्टाइल काफी महत्वपूर्ण होता है। आप फिटेड ब्लाउज और साड़ी के साथ एक छोटा या हल्का कट वाला ब्लाउज पहनें, जो पेट के हिस्से को टाइट और ढीला नहीं करेँ। अगर ब्लाउज बहुत ढीला या बहुत टाइट हो तो यह पेट की चर्बी को और अधिक दिखाता सकता है।

शेपवियर का इस्तेमाल करें

अगर आप पेट की चर्बी को छुपाना चाहती हैं, तो आप शेपवियर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह न केवल पेट को फ्लैट दिखाता है, बल्कि आपकी बॉडी को अट्रैक्टिव शेप में भी ढालता है। शेपवियर आपको अच्छे से कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट महसूस करवाएगा।

सही प्लेट्स बनाएं

साड़ी पहनते वक्त प्लेट्स का सही बनाना चाहिए। हमेशा साड़ी की प्लेट्स को अच्छे से सेट करें और इन्हें सही तरह से बांधें, जिससे आपके पेट की चर्बी छुप सकती हैं। सही प्लीट्स आपके पेट को छिपाने में मदद करती हैं।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik