टॉक्सिक लोगों को ऐसे करें हैंडल


By Amrendra Kumar Yadav15, Aug 2024 09:02 PMjagran.com

आसपास के नेगेटिव लोग

हर किसी के आसपास नेगेटिव लोग होते हैं। चाहे फिर वो रिश्तेदार हों, दोस्त हों या फिर ऑफिस के कलीग्स हों। इन नेगेटिव लोगों की वजह से वर्क प्रोडक्टिविटी तो प्रभावित होती ही है।

जीवन में जहर घोलते हैं ऐसे लोग

ऐसे लोग हर जगह नेगेटिविटी घोलते हैं और इस वजह से अन्य लोगों के जीवन में भी बाधा उत्पन्न करते हैं। इन लोगों से जितना संभव हो सके, दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

अपनाएं ये टिप्स

ऐसे लोगों को हैंडल करने के लिए कुछ टिप्स का पालन करना चाहिए। ऐसी कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे, जो टॉक्सिक लोगों से डील करने में मदद करेंगी।

खुद को प्रायोरिटी दें

ऐसे लोगों से बात करते समय यह नहीं सोचना चाहिए कि वे कुछ गलत सोचेंगे। आप खुद को प्रायोरिटी पर रखें। हो सकता है इस वजह से ही उन्हीं अपनी गलती का अहसास हो।

ऐसे लोगों से बनाएं दूरी

जितना हो सके टॉक्सिक लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए, चाहे फिर वो दोस्त हो या फिर कलीग्स। घर के पड़ोस के लोग भी अगर ऐसे हों, तो उनसे भी दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

लोगों से बात करें

अगर घर के लोगों में टॉक्सिसिटी की समस्या है तो उनसे बात करके सुलझा लें। अगर इस विषय में बात नहीं करेंगे, तो समस्या बढ़ती जाएगी।

बातचीत कम करें

ऐसे लोग अक्सर पर्सनल कमेंट करते हैं। इस वजह से जितना कम हो सके, इनसे बातचीत करनी चाहिए और इनकी बातों को इग्नोर करें व सीमाएं निर्धारित करें।

इनके ड्रामे से बनाएं दूरी

ऐसे लोग हर बात पर कोई न कोई ड्रामा क्रिएट करते हैं, इन बातों में बेवजह पड़ने से बचना चाहिए। इन बातों में उलझने से खुद का वक्त ही बर्बाद होता है।

आसपास के टॉक्सिक लोगों से इन टिप्स को अपनाकर दूरी बनाई जा सकती है। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com