गंजे सिर पर बाल उगाने के लिए क्या करें?


By Priyam Kumari10, May 2025 12:45 PMjagran.com

बालों की देखभाल कैसे करें?

महिला हो या पुरुष हर कोई घने और काले बालों की चाहत रखता है। आजकल की गलत खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से अक्सर लोगों को बाल झड़ने लगते हैं।

गंजेपन से छुटकारा कैसे पाएं?

बालों का झड़ना और गंजी खोपड़ी से परेशान लोग इससे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे ज्यादा कुछ असर नहीं पड़ता है।

बाल उगाने के लिए घरेलू उपाय

अगर आप भी गंजेपन से परेशान हैं और सिर पर बाल उगाना चाहते हैं, तो इन घरेलू उपायों का मदद ले सकते हैं।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल बालों को पोषण देता है और मजबूत बनाता है। अगर आप गंजापन कम करना चाहते हैं, तो सिर की त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाएं।

मेथी के बीज

गंजे सिर पर बाल उगाने के लिए मेथी के बीज का पेस्ट बनाएं। इसे बालों पर 30 मिनट तक लगाकर धो लें। ऐसा करने से जल्द नए बाल आने लगेंगे।

प्याज का रस

प्याज का रस भी बालों का गंजापन दूर करने में मदद करता है। प्याज का रस निकालकर इसे गंजे वाली जगह पर लगाएं।

आंवला और नारियल तेल

सिर पर नए बाल लाने के लिए आंवला और नारियल तेल को मिलाकर गर्म करें। इस तेल का ठंडा होने के बाद स्कैल्प पर थोड़ी देर के लिए मसाज करें।

ग्रीन टी

ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की ग्रोथ को तेज करने में मदद करता है। आप ग्रीन टी को उबालकर उसे स्कैल्प पर लगाएं।

इन आसान घरेलू उपायों को मदद से सिर पर नए बाल ला सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva