गुलाब जल का ऐसे करें इस्तेमाल, स्किन करेगी ग्लो


By Ashish Mishra16, Sep 2023 11:58 AMjagran.com

स्किन

अक्सर लोग स्किन को चमकदार बनाना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि स्किन को ग्लो करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

गुलाब जल

गुलाब जल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर चमक आ जाती है।

मुल्तानी मिट्टी

2 चम्मच गुलाब जल में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पैक तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन पर चमक और ग्लोइंग आने लगती है।

क्रीम के साथ गुलाब जल

क्रील या लोशन के साथ गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्किन को चमकदार बनाने का एक अच्छा विकल्प है।

गुलाब जल और एलोवेरा

गुलाब जल और एलोवेरा दोनों स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। दोनों के एक साथ मिलाकर लगाने से चेहरे पर चमक आने लगती है।

इंफेक्शन से बचाना

गुलाब जल में एंटीबैक्टीरियल गुण होता है। इसे चेहरे पर लगाने से इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है।

घाव को कम करना

ऐसा कहा जाता है कि घाव होने पर गुलाब जल का इस्तेमाल करने से आराम मिलता है। यह घाव को भरने में काफी मदद करता है।

पाचन को दुरुस्त करना

गुलाब जल पाचन को दुरुस्त करने में मदद कर सकता है। इसके इस्तेमाल से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ