परीक्षा के स्ट्रेस से ऐसे पाएं छुटकारा


By Amrendra Kumar Yadav26, Feb 2024 05:07 PMjagran.com

बोर्ड एग्जाम का समय

इन दिनों बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं, ऐसे में परीक्षा को लेकर बच्चे तनाव में रहते हैं। बच्चों के दिमाग में अच्छा करने का प्रेशर भी रहता है।

एग्जाम स्ट्रेस से नींद होती है प्रभावित

ऐसे में एग्जाम्स के समय बच्चे स्ट्रेस लेने लगते हैं जिससे नींद प्रभावित होती है और पढ़ाई में मन भी नहीं लगता।

ऐसे पाएं छुटकारा

ऐसे में एग्जाम्स प्रेशर से बाहर निकलना चाहते हैं तो सोने से पहले इन आदतों को अपनाएं, इन आदतों को अपनाकर स्ट्रेस दूर राहत पा सकते हैं।

चाय कॉफी का न करें सेवन

कई बार देर तक पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स चाय कॉफी पीते हैं, जिससे नींद प्रभावित होती है। नींद पूरी न होने से मन नहीं लगता, ऐसे में बेहतर है कि चाय कॉफी का इस्तेमाल सीमित मात्रा में करें।

स्क्रीन टाइम कम करें

एग्जाम्स के दौरान जितना हो सके, मोबाइल फोन से दूरी बनाकर रखें, ज्यादा देर फोन का इस्तेमाल करने से नींद पर असर पड़ता है जो एग्जाम स्ट्रेस को बढ़ाती हैं।

न करें हैवी एक्सरसाइज

एग्जाम्स के दौरान हैवी एक्सरसाइज करने से बचें, इससे हार्ट बीट तेज होती है और शरीर का तापमान बढ़ता है।

थोड़ी देर फ्री होकर टहलें

हर समय एग्जाम्स का दबाव न महसूस करें, इसके लिए रोजाना थोड़ी देर बिल्कुल फ्री माइंड होकर टहलें। ऐसा करने से तनाव कम महसूस होता है।

हल्का भोजन खाएं

शाम के समय हल्का भोजन करें, इससे नींद अच्छी आती है और पाचन सही रहता है, जिससे परीक्षा के दौरान बिना स्ट्रेस के मन लगाकर पढ़ाई कर सकते हैं।

एग्जाम टाइम के स्ट्रेस से बचने के लिए इन टिप्स का पालन कर सकते हैं। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com