Reels देखने की लत से ऐसे पाएं छुटकारा


By Priyam Kumari03, Aug 2025 06:00 PMjagran.com

Social Media हैक्स

सोशल मीडिया के बाद आजकल ज्यादा लोग यहां मौजूद रील्स और मीम्स को देखने की तल के शिकार हो रहे हैं। एडिक्शन यानी लत बहुत खराब होती है।

रील्स देखने की आदत कैसे छुड़ाएं?

अगर आप भी अक्सर रील्स या मीम्स के लिए अपना फोन खोल लेते हैं, तो आप भी रील्स एडिक्शन का शिकार हो चुके हैं। आइए जानते हैं इस लत से कैसे छुटकारा पाएं।

स्क्रीन टाइम करें सेट

हर दिन Reels देखने का एक फिक्स समय रखें। इससे ब्रेन को पैटर्न मिल जाएगा।

नोटिफिकेशन बंद करें

Instagram या Shorts जैसे ऐप्स की नोटिफिकेशन बंद करने से बार-बार देखने की आदत कम होगी।

नई आदतें अपनाएं

रिल्स देखने का समय कम करके पेंटिंग, रीडिंग, वर्कआउट या किसी हॉबी में समय लगाएं। ऐसा करने से मन कम भटकेगा।

रियल कनेक्शन बनाएं

दोस्तों और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं, स्क्रीन की बजाय लोगों से जुड़ें। यह फिजिकल इंटरैक्शन डिजिटल अटैचमेंट को कम करता है।

सोशल मीडिया डिटॉक्स अपनाएं

रिल्स देखने की लत को कम करने के लिए हफ्ते में एक दिन पूरा ब्रेक लें। डिवाइस से दूर रहकर माइंड को रेस्ट दें।

माइंडफुलनेस करें प्रैक्टिस

Reels देखने की बजाय ध्यान और मेडिटेशन से मन को स्थिर करें, जिससे डिजिटल डिस्ट्रैक्शन कम हो।

Reels की लत पर काबू पाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें JAGRAN.COM के साथ। All Images Credit: Canva