बहुत ज्यादा हो गए हैं ऑयली बाल? फॉलो करें ये टिप्स


By Farhan Khan19, Mar 2024 11:00 AMjagran.com

बाल गंदे और चिपचिपे

लंबे बालों को रोजाना न धोना के चलते कई बार महिलाएं हफ्ते-दो हफ्ते में सिर्फ एक ही बार धो पाती हैं, जिससे बाल ऑयली, गंदे और चिपचिपे नजर आते हैं।

बालों का जूड़ा बनाना

इसके अलावा गीले बालों में कंघी, जूड़ा बना लेने से भी बालों की समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है।

ऑयली बालों से निजात के उपाय

ऐसे में अगर आपके भी बाल बहुत ज्यादा ऑयली हो गए हैं और आप चाहती हैं बिना धोए भी बाल खिले खिले नजर आएं, तो इसके लिए यहां दिए गए उपाय आजमाएं।

रीठा का उपयोग

रीठा बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। ये आपके स्कैल्प पर जमी सारी गंदगी निकालने में मदद कर सकते हैं।

एक घंटे के लिए भिगो दें

इसके लिए एक कप गर्म पानी लें और उसमें मुट्ठी पर रीठा भिगो दें। इसे कम से कम एक घंटे के लिए भिगोकर रखें। फिर इसे तब तक उबालें जब तक इसकी क्वालिटी आधी न हो जाए।

शैंपू की तरह इस्तेमाल करें

फिर इस पानी को गुनगुना होने के बाद इसे अच्छी तरह मसल लें। जिससे इस पर झाग आएगा। इस पानी को छान लें और अपने बालों में शैंपू की तरह इस्तेमाल करें।

शिकाकाई और आंवला

शिकाकाई में क्लेंजिंग गुण होते हैं। जो बालों में जमी गंदगी को साफ करने में मदद कर सकते हैं। साथ ही आंवला बालों को कंडीशन करता है।

इस मिश्रण को उबाल लें

इस शैंपू को बनाने के लिए 2 कप पानी लें। इसमें एक बड़ा चम्मच शिकाकाई और एक बड़ा चम्मच आंवला पाउडर डालें। अब इस मिश्रण को उबाल लें।

स्कैल्प पर मसाज करें

फिर इस पानी के गुनगुना होने के बाद इस पानी को छान लें। अब इसे स्कैल्प पर लगाते हुए मसाज करें। फिर शैंपू या पानी से इसे धो दें।

ऑयली बालों से निजात पाने के लिए ये नुस्खे बेस्ट हो सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com