सर्दी के मौसम में स्किन पर कई सारी परेशानियां होने लगती हैं। आइए जानते हैं कि ड्राइनेस से बचने के लिए नहाने के किन चीजों को लगाना चाहिए?
अगर आप सर्दियों में नहाने के बाद मॉइश्चराइजर नहीं करते हैं तो स्किन पर रूखापन नजर आने लगता है। इससे बचने के लिए स्किन पर कुछ चीजों को लगाना चाहिए।
सर्दियों में नहाने के बाद नारियल तेल को चेहरे और स्किन पर लगा लें। इसे लगाने से चेहरे से रूखापन दूर होने लगता है। इसके साथ ही स्किन पर चमक आ जाती है।
इसमें एंटी फंगल और एंटीसेप्टिक गुण पाया जाता है। इसे नहाने के बाद स्किन पर लगाने से ग्लोइंग बढ़ने लगती है और त्वचा सॉफ्ट बनी रहती है।
एक छोटे चम्मच में गुलाब जल लेकर उसमें बादाम का तेल मिलाकर स्किन पर लगाने से ड्राइनेस दूर होने लगती है। यह स्किन को ग्लो करने में काफी मददगार होता है।
अगर आपकी स्किन ड्राइ हो रही है तो एलोवेरा काफी लाभदायक हो सकता है। इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल और कुलिंग गुण स्किन को मुलायम कर देते हैं।
यह स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसे नहाने के बाद स्किन पर लगाने से सफेद लाइन नहीं पड़ती है और त्वचा भी ग्लो करने लगती है।
स्किन को ड्राइनेस से बचाने के लिए सोने से पहले स्किन पर विटामिन-ई युक्त क्रीम जरूर लगाएं। इसे लगाने से ड्राइनेस कम होने लगता है।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ