आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और काम के प्रेशर के चलते लोग सही से नींद नहीं पूरी कर पाते, नींद पूरी न होने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं, जिसे डार्क सर्कल कहते हैं।
ये डार्क सर्कल खूबसूरती में दाग तो लगाते हैं, ऐसे में जरूरी है कि इससे बचाव के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाएं जा सकते हैं, इन उपायों को करने से डार्क सर्कल की समस्या काफी हद तक कम की जा सकती है।
डार्क सर्कल की समस्या में आलू का रस बहुत फायदेमंद होता है, इससे डार्क सर्कल की समस्या कम होती है और चेहरे पर निखार भी आता है। इसके इस्तेमाल के लिए आलू के रस की कुछ बूंदे आंखों के नीचे रोजाना लगाएं।
वहीं संतरे का रस भी डार्क सर्कल की समस्या में बहुत फायदेमंद होता है, संतरे के रस में 1-2 बूंद ग्लिसरीन मिलाकर इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल की समस्या पर काबू पाया जा सकता है।
डार्क सर्कल की समस्या से परेशान हैं तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा जेल में 2-3 बूूंद नींबू का रस मिलाएं और फिर आंखों के नीचे लगाएं। ऐसा करने से डार्क सर्कल पर काबू पा सकते हैं।
डार्क सर्कल की समस्या में कच्चा दूध भी बहुत फायदेमंद होता है, इसके लिए रोजाना सोने से पहले आंखों के नीचे कच्चा दूध लगाएं। इससे जल्द ही डार्क सर्कल से छुटकारा मिलता है।
डार्क सर्कल की समस्या में बादाम का तेल बहुत फायदेमंद होता है, इसमें विटामिन-ई पाया जाता है, डार्क सर्कल को कम करने में मदद करते हैं।
डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM