डार्क सर्कल्‍स से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय


By Amrendra Kumar Yadav10, Mar 2024 06:08 PMjagran.com

डार्क सर्कल की समस्या

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और काम के प्रेशर के चलते लोग सही से नींद नहीं पूरी कर पाते, नींद पूरी न होने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं, जिसे डार्क सर्कल कहते हैं।

ऐसे करें बचाव

ये डार्क सर्कल खूबसूरती में दाग तो लगाते हैं, ऐसे में जरूरी है कि इससे बचाव के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाएं जा सकते हैं, इन उपायों को करने से डार्क सर्कल की समस्या काफी हद तक कम की जा सकती है।

आलू के रस का करें इस्तेमाल

डार्क सर्कल की समस्या में आलू का रस बहुत फायदेमंद होता है, इससे डार्क सर्कल की समस्या कम होती है और चेहरे पर निखार भी आता है। इसके इस्तेमाल के लिए आलू के रस की कुछ बूंदे आंखों के नीचे रोजाना लगाएं।

संतरे का रस लगाएं

वहीं संतरे का रस भी डार्क सर्कल की समस्या में बहुत फायदेमंद होता है, संतरे के रस में 1-2 बूंद ग्लिसरीन मिलाकर इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल की समस्या पर काबू पाया जा सकता है।

एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

डार्क सर्कल की समस्या से परेशान हैं तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा जेल में 2-3 बूूंद नींबू का रस मिलाएं और फिर आंखों के नीचे लगाएं। ऐसा करने से डार्क सर्कल पर काबू पा सकते हैं।

कच्चा दूध दिलाएगा डार्क सर्कल से छुटकारा

डार्क सर्कल की समस्या में कच्चा दूध भी बहुत फायदेमंद होता है, इसके लिए रोजाना सोने से पहले आंखों के नीचे कच्चा दूध लगाएं। इससे जल्द ही डार्क सर्कल से छुटकारा मिलता है।

बादाम का तेल लगाएं

डार्क सर्कल की समस्या में बादाम का तेल बहुत फायदेमंद होता है, इसमें विटामिन-ई पाया जाता है, डार्क सर्कल को कम करने में मदद करते हैं।

डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM