इन टिप्स की मदद से डार्क सर्कल्स को करें कम


By 18, Mar 2023 12:51 PMjagran.com

ऐसे पाएं डार्क सर्कल्स से राहत

आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स की समस्या आम है

पर्याप्त नींद लें

हर रात कम से कम 7-8 घंटे की नींद लेने की कोशिश करें

हाइड्रेट रहें

डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए खूब मात्रा में पानी पिएं

अपनी त्वचा को धूप से बचाएं

धूप के लगातार संपर्क में रहने से आंखों की नाजुक त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है

कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल करें

आंखों पर कोल्ड कंप्रेस लगाने से सूजन कम हो सकती है

आई क्रीम का इस्तेमाल करें

ऐसी आई क्रीम की तलाश करें, जिसमें कैफीन, विटामिन के या रेटिनॉल से भरपूर हो

खीरा

खीरे के स्लाइस को अपनी आंखों पर 10-15 मिनट के लिए रखें

बादाम का तेल

इस तेल से आंखों के नीचे हल्के हाथों से मालिश करें

टमाटर का रस

टमाटर के रस और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं