आज-कल हिक्की बहुत कॉमन हो गया है। अगर आप भी हिक्की यानी प्यार की निशानी से परेशान हैं तो आज की स्टोरी आपके लिए ही हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप रातों रात हिक्की छिपा सकते हैं और किसी को पता भी नहीं लगेगा।
अगर आप बर्फ की सिकाई करते हैं तो ब्लड क्लॉट ठीक होने लगता है। बर्फ की सिकाई से आप जल्द ही हिक्की से छुटकारा पा सकते हैं।
आप चम्मच को कुछ देर के लिए फ्रीजर में रख दें और फिर इसके पिछले हिस्से से हिक्की पर सिकाई करें।
अगर आप मेकअप से हिक्की कवर करना चाहते हैं तो आप पहले ऑरेंज कंसीलर लगाएं और फिर फाउंडेशन से इसे कवर करें।
आप हाईनेक, टर्टलनेक या फिर दुपट्टे से अपने हिक्की को कवर कर सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि वो कपड़ा वहां से न हटे।
ब्लड लीक होने और सेल्स के फटने से जमा होने के कारण त्वचा पर पड़ने वाले निशान को लव बाइट कहा जाता है।
इसी तरह की खबरों को पढ़ने के लिए बने रहें Jagran.com के साथ