पूर्वजों को खुश करने के लिए करें ये काम


By Farhan Khan19, Jun 2024 07:00 AMjagran.com

पितरों का आशीर्वाद मिलना

हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक जिन लोगों पर पितरों का आशीर्वाद रहता है। ऐसे लोग हमेशा तरक्की करते हैं।

पितरों को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम

पितरों को प्रसन्न रखने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि पितरों को प्रसन्न करने के लिए क्या करना चाहिए।

पीपल के पेड़ को जल दें

रोजाना पीपल के पेड़ को जल देने के बाद सात बार पेड़ की परिक्रमा करें। यह काम करने से पितृ दोष कम होता है।

जल में काले तिल डालकर दक्षिण दिशा में अर्घ्य दें

अगर आप पूर्वजों को खुश करना चाहते हैं, तो इसके लिए रोजाना जल में काला तिल डालकर दक्षिण दिशा में अर्घ्य दें।

गीता के सारे अध्याय पढ़ें

पितरों को प्रसन्न करने के लिए गीता के सारे अध्याय पढ़ें। इससे पितरों को मोक्ष की भी प्राप्ति होती है।

दीपक दक्षिण दिशा में जलाएं

अगर आप चाहते हैं कि पितृ आपसे प्रसन्न हो, तो इसके लिए दीपक हमेशा दक्षिण दिशा में जलाएं क्योंकि यह पितरों की दिशा होती है।

पवित्र नदी में स्नान करें

अगर आप पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद अपने पितरों का ध्यान करते हुए तर्पण करते हैं, तो पितृ प्रसन्न होते हैं।

माता-पिता का सम्मान करें

पितरों को प्रसन्न करने के लिए घर के बड़े-वृद्ध की सेवा और सम्मान करें। माता-पिता की सेवा निःस्वार्थ भाव से करें।

अगर आप भी पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो ये काम जरूर करें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com