फट गई है महंगी साड़ी? आजमाएं ये Hacks


By Priyam Kumari14, Apr 2025 06:00 PMjagran.com

साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे हर उम्र की महिला, हर खास मौके पर पहनना पसंद करती हैं। साड़ी परफेक्ट तरीके से बांधी जाए, तभी अच्छी लगती है।

फटी हुई साड़ी कैसे करें ठीक?

महिलाएं साड़ी को फिक्स करने के लिए सेफ्टी पिन का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार इन्हें लगाते या खोलते समय महंगी साड़ियां फट जाती है और भारी नुकसान हो जाता है।

फटी साड़ी को ठीक करने के लिए हैक्स

महिलाओं के लिए उनकी महंगी साड़ी का फटना किसी दर्द से कम नहीं है। ऐसे में अगर आप भी कोई साड़ी फट गई है, तो इन हैक्स की मदद से साड़ी को ठीक कर सकती हैं।

एंब्रॉयडरी या थ्रेड वर्क करें

अगर आपकी महंगी साड़ी फट गई है, तो फटे हुए हिस्से को एंब्रॉयडरी या थ्रेड वर्क करके कवर कर सकती हैं। ऐसा करना से फटा हिस्सा छिप जाएगा।

सीक्विन या मोती लगाएं

अगर आपकी साड़ी पल्लू से फट गई है, तो सीक्विन या मोती लगाकर ठीक कर सकती हैं। ऐसा करने से आपकी साड़ी को स्टाइलिश लुक मिल जाएगा।

लेस और बॉर्डर लगाएं

महंगी साड़ी में छेद होने से परेशान हैं, तो ये हैक्स आपके लिए ही है। आप साड़ी के फटे हिस्से पर लेस या बॉर्डर लगाकर छेद कवर कर सकती हैं।

डबल पल्लू स्टाइल करें

यदि साड़ी का पल्लू हिस्सा अचानक फट गया है, तो इसे डबल पल्लू करके स्टाइल कर सकती हैं। वहीं, मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।

पैचवर्क करें

साड़ी के फटे हुए हिस्से पर आप मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट में छोटे-छोटे फ्लोरल पैच लगा सकती हैं। ऐसा करने से आपकी साड़ी को नया लुक मिल जाएगा।

स्टाइलिंग और हैक्स से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva