शुगर कंट्रोल करने के लिए मेथी दाने का उपयोग कैसे करें?


By Ashish Mishra14, Jul 2024 11:46 AMjagran.com

शुगर की समस्या

आज के समय में अक्सर लोग शुगर की समस्या का सामना कर रहे हैं। ऐसे लोग मेथी दाने का उपयोग करके शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं।

खानपान में बदलाव

कई बार खानपान में बदलाव होने पर शरीर में कई समस्याएं होने लगती हैं। इससे बचने के लिए डाइट में पोषक युक्त चीजों को शामिल करना चाहिए।

मेथी दाने का उपयोग

शुगर को कंट्रोल करने में मेथी दाना बेहद फायदेमंद है। इसके अलावा, यह पूरे शरीर के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

मेथी दाना में पाए जाने वाले पोषक तत्व

इसमें प्रोटीन, फाइबर, विटामिन-सी, आयरन और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। मेथी दाने को भिगोकर इसका पानी पीने से की समस्याएं दूर होने लगती हैं।

मेथी दाने का पानी पिएं

एक पैन में 1 कप पानी डालकर इसमें एक स्पून मेथी दाना डाल दें। इस पानी को आधा होने तक गर्म करते रहें। इसके बाद पानी को छानकर पीने से शुगर कंट्रोल होने लगता है।

मेथी दाने का पानी कब पिएं?

शुगर को कंट्रोल करने के लिए मेथी दाने का पानी सुबह खाली पेट पीना सबसे फायदेमंद माना जाता है। इससे पेट से जुड़ी समस्या भी दूर होने लगती है।

बालों के लिए लाभकारी

मेथी दाने के पानी शुगर के साथ बालों और स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। इससे बालों काले और घने बने रहते हैं।

मोटापे की समस्या से छुटकारा

अगर आप मोटापे की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो सुबह खाली पेट मेथी दाने का पानी पिएं। इससे वजन भी कंट्रोल होने लगता है।

पढ़ते रहें

शरीर को हेल्दी रखने के लिए पोषक युक्त चीजों के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ