हैवी ब्रेस्ट गर्ल्स कैरी करें ऐसे Bold डिजाइनर ब्लाउज


By Shradha Upadhyay08, Jul 2024 05:29 PMjagran.com

बोल्ड डिजाइनर ब्लाउज डिजाइन

यदि आप इस वेडिंग सीजन अपने लुक में चार चांद लगाना चाहती हैं। तो आज हम आपके लिए कुछ बोल्ड डिजाइनर ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं। जिन्हें आप हैवी ब्रेस्ट पर ट्राई कर सकती हैं।

पर्ल वर्क ब्लाउज

आजकल मार्केट में ऐसे पर्ल वर्क ब्लाउज काफी मिल रहे हैं। ये ब्लाउज आपके लुक को किसी भी साड़ी या लहंगे के संग अट्रैक्टिव बनाते हैं।

बिकिनी कट ब्लाउज

आप हैवी ब्रेस्ट पर अपने लहंगे संग ऐसा बिकिनी कट ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं। ये आपको एकदम बोल्ड लुक देते हैं।

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

यदि आपके पास भी एक्ट्रेस के जैसी सिल्क साड़ी है तो आप उसके साथ ऐसा सिंपल नूडल स्ट्रैप ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपके लुक को स्टाइलिश बना देगा।

हाई नेक ब्लाउज

इस मानसून सीजन आप अपनी किसी कॉटन साड़ी के साथ हाई नेक ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। ये आपके लुक को एलिगेंट बनाते हैं।

लीफ शेप ब्लाउज

यदि आपको हैवी ब्रेस्ट को बोल्ड लुक देना है तो डीवा के जैसा लीफ शेप डीप नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इस ब्लाउज पर सितारों का वर्क हुआ है।

डीप नेक ब्लाउज

आप अपनी किसी सिंपल सोबर साड़ी को स्मार्ट लुक देने के लिए उसके साथ ऐसा हैवी वर्क डीप नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपके लुक को हॉट बना देगा।

वी नेक विद हाल्टर नेक

अभिनेत्री का फ्लोरल साड़ी के संग वी नेक विद हाल्टर स्टाइल लुक काफी शानदार लग रहा है। आप इसे एक बार जरूर स्टाइल करके देखें।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ