खूबसूरत पैरों के लिए घर में पेडीक्योर करें?


By Akshara Verma22, Apr 2025 09:00 PMjagran.com

पेडीक्योर करने के आसान तरीके

पैरों की चमक को बरकरार रखने के लिए पेडीक्योर करना इस अच्छा ऑप्शन माना जाता है। लेकिन क्या आप पार्लर के महंगे पेडीक्योर नहीं करवाना चाहते हैं, तो चिंता न करें। इस स्टोरी से जानिए कि कैसे घर बैठे आप आसानी से पेडीक्योर कर सकती हैं।

पैरों को पानी में डुबोएं

घर पर पेडीक्योर करने के लिए सबसे पहले पैरों को पानी में भिगोकर रखें। इसके लिए एक गर्म पानी का टब लीजिए और कुछ बूंद लैवेंडर ऑयल की डालकर 15-20 मिनट के पैरों को रखें।

स्क्रब करें

पैरों को चमकाने के लिए आप नेचुरल स्क्रब का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप जैतून के तेल का उपयोग करें। यह आपके पैरों को नमी देगा। साथ ही, उन्हें आपकी एडी, पंजे और उंगलियों को चमकदार बनाएगा।

नाखून काटे

पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए नाखूनों को काटना सबसे ज्यादा जरूरी होता हैं। स्क्रबिंग के बाद आप नाखूनों को शेप देते हुए कांटे।

मॉइस्चराइज करें

नाखून काटने के बाद आप पैरों को अच्छे से मॉइस्चराइज करें। यह पेडीक्योर का सबसे जरूरी स्टेप होता है। आप बॉडी लोशन और फूट क्रीम को लगा सकते हैं।

नेल पॉलिश लगाएं

लड़कियां पैरों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए नेल पॉलिश का इस्तेमाल करती है। आप पेडिक्योर करने के बाद नेल पॉलिश को लगाना न भूलें।

फुट मसाज

पेडिक्योर के सारे स्टेप करने के बाद आप फुट मसाज से पैरों को आराम दें। इसके लिए आप तेल या लोशन का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन में बढ़ोतरी होती है।

आप घर बैठे इन आसान तरीकों से पैरों का अच्छे से पेडिक्योर कर सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik