मेकअप करना लड़कियों को बेहद पसंद होता है। लेकिन, गर्मी के मौसम में पसीने की वजह से मेकअप करने से घबराती हैं। स्टोरी में हम आपके लिए ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिससे मेकअप गर्मियों में भी आपको एलिगेंट लुक देगा।
गर्मियों में प्राइमर मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है। साथ ही, यह चेहरे को स्मूथ और मेकअप बेस को सही करता हैं। आप गर्मियों में लाइट और स्मूथ प्राइमर का इस्तेमाल करें।
आप भारी की बजाय लाइटवेट फाउंडेशन या BB क्रीम का इस्तेमाल करें। यह गर्मियों में त्वचा को चिपचिपा होने से रोकेगा। साथ ही, मेकअप को नेचुरल लुक और लंबे समय तक बनाए रखेगा।
गर्मियों में मेकअप को पसीने से बचाने के लिए वाटरप्रूफ या लॉन्ग लास्टिंग मेकअप का इस्तेमाल करें। आप सिंपल मेकअप लुक जैसे काजल, लाइनर और लिपस्टिक के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।
गर्मियों में ज्यादातर त्वचा ऑयली और डल होने लगती हैं, जिसके कारण मेकअप खराब हो जाता है। आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। यह मेकअप के साथ-साथ स्किन को भी हाइड्रेट करेगा।
गर्मी में मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए स्किन के अनुसार पाउडर का इस्तेमाल करें। पाउडर आपके मेकअप को सेट करने में मदद करेगा। साथ ही, चेहरे पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल को भी हटाएगा।
गर्मी के दिनों में मेकअप को पूरे दिन बनाए रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। यह मेकअप को सेट करने मे मदद करेगा। साथ ही, आपको पूरे दिन फ्रेश लुक देगा। इसे मेकअप करने के बाद चेहरे पर हल्के हाथों से स्प्रे करें।
गर्मियें में मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Freepik