क्या आपको न्यूड मेकअप करना पसंद है, तो आइए स्टोरी से जानते हैं कि घर बैठे कैसे प्रोफेशनल न्यूड मेकअप किया जा सकता हैं
न्यूड मेकअप करने से पहले आप अपने चेहरे को फेस वॉश से साफ करें। अगर आपकी ड्राई स्किन हैं, तो क्रीम बेस्ड क्लीनर से साफ करें।
चेहरे को साफ करने के बाद चेहरे पर फेस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। यह चेहरे को हाइड्रेट करने में मदद करेगा। साथ धूप से बचने के लिए आप सनस्क्रीन को भी लगाएं।
चेहरे पर प्राइमर लगाना मेकअप का सबसे जरूरी स्टेप होता है। बेस को शुरू करने से पहले आप प्राइमर को लगाएं। यह आपकी स्किन को स्मूथ बनाएगा। साथ ही, मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखेगा।
न्यूड मेकअप करने के लिए आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से लाइट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।
न्यूड मेकअप करने के लिए आप ब्राउन आईशैडो और लाइट शिमरी आईशैडो को मिस करके लगा सकती हैं। यह आंखों को अट्रैक्टिव के साथ ग्लैमरस लुक देगा।
घर पर न्यूड मेकअप को और एलिगेंट बनाने के लिए आप मस्कारा लगाएं। यह आंखों को अलग ही लुक देगा।
घर पर न्यूड मेकअप करते समय सबसे जरूरी स्टेप लिपस्टिक लगाना होता है। आप कॉपर ब्राउन या लाइट पिच शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं।
मेकअप को हाईलाइट करने के लिए ब्लश सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आप गालों पर हल्का पिंक और पीच कलर के ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
घर पर न्यूड मेकअप करने के लिए आप इन स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik