Mood Swing: ये उपाय दिलाएंगे मूड स्विंग से राहत


By Amrendra Kumar Yadav19, Jul 2023 04:05 PMjagran.com

मूड स्विंग

दिमाग में अचानक से आने वाले बदलाव को मूड स्विंग कहते हैं। महिलाएं अक्सर इस समस्या परेशान होती हैं।

लक्षण

इस समस्या में अचानक से टेंशन में आ जाना या बहुत तेज गुस्सा आना इसके मुख्य लक्षण हैं।

मूड स्विंग में अपनाएं ये टिप्स

ऐसे में हम कुछ टिप्स के बारे में बात करेंगे जो मूड स्विंग की समस्या में आराम दिलाने में बहुत सहायक हैं।

मेडिटेशन

मूड स्विंग की समस्या में रोज मेडिटेशन करें, इससे राहत मिलेगी। रोजाना कम से कम 10 मिनट मेडिटेशन जरूर करें।

मीठा खाएं

मूड स्विंग में मीठा खाना भी बेहतर विकल्प है। ऐसे समय में चॉकलेट या फिर फल का सेवन करें।

योग आनंद बालासन

योग से भी मूड स्विंग की समस्या से बचा जा सकता है। इसके लिए आनंद बालासन सबसे बढ़िया विकल्प है।

पैरों की मालिश

मूड स्विंग में मालिश को बहुत जरूरी बताया गया है। इससे शरीर को आराम मिलता है। इसके लिए पैरों में मालिश करें।

प्रकृति के लें आनंद

खुले वातावरण में घूमने से शांति मिलती है। कोशिश करें कि रोज किसी खुली जगह जैसे पार्क में घूमने जाएं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com