घर पर बालों की कटिंग कैसे करें?


By Priyam Kumari05, May 2025 03:00 PMjagran.com

बालों को कैसे स्टाइलिश बनाएं?

आमतौर पर लोग बालों की कटिंग के लिए सैनूल जाना पसंद करते हैं। स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए हेयर कट बहुत जरूरी है।

घर पर बाल काटने के लिए टिप्स

दरअसल, कई बार लोगों के पास सैलून जाने का समय नहीं होता है। ऐसे में घर बैठे बालों को स्मार्ट लुक देना चाहते हैं, तो इन टिप्स की मदद ले सकते हैं।

हेयर कटिंग टूल

बालों की कटिंग करने के लिए कंघी, एक धारदार कैंची, एक तौलिया और एक मिस्ट स्प्रे लें। इन्हें बालों को काटने में इस्तेमाल किया जाता है।

बालों की लेंथ पर दें ध्यान

अगर आप घर पर बालों की कटिंग कर रहे हैं, तो बालों की लेंथ का भी ध्यान रखें। बालों को अपनी हिसाब से ही ज्यादा न काटें।

सूखे बालों पर करें कटिंग

घर पर बाल काट रहे हैं, तो गीले की जगह ड्राई हेयर पर कटिंग करने से शेप परफेक्ट समझ आता है। ऐसे हेयर कट करने से बालों को नीट लुक मिलता है।

बालों के करें सेक्शन

कटिंग के लिए सबसे पहले बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में बांट लें। फिर एक तरफ से बालों को काटना शुरू करें। वहीं, दूसरी तरफ बालों को बांध दें।

कानों की ओर कटिंग हो एक जैसी

हेयर कटिंग करते समय ध्यान रखें कि दोनों कानों की तरफ से कटिंग एक जैसी ही हो। अगर ऐसा नहीं होगा, तो यह आपके लुक को बिगाड़ सकता है।

बालों पर मिस्ट करें स्प्रे

हमेशा बालों की कटिंग के बाद मिस्ट स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपको बालों की सही शेप नजर आएगी।

इन टिप्स को फॉलो करके आप घर बैठे बालों की कटिंग कर सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva