गर्मियों में मुंह में छाले होना एक आम समस्या है। ऐसा पेट की गर्मी के कारण होता है। कई बार मुंह के छाले बहुत ज्यादा परेशान करते हैं, जिसकी वजह से खाना और पीना भी मुश्किल हो जाता है।
इतना ही नहीं, मुंह में छाले होने मुंह का स्वाद चला जाता है। इन छालों के कारण जुबान में भी बेचैनी रहती है। इस खत्म करने के लिए अक्सर लोग दवाइयां खाते हैं।
कई बार मुंह के छालों से राहत पाने के लिए दवाइयां भी असर करना बंद कर देती है। ऐसे में आज हम आपके कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिनसे छालों को खत्म किया जा सकता है।
अगर आप भी मुंह के छालों से परेशान हैं, तो पेट की गर्मी को शांत करने के लिए दही खाएं। दही खाने से मुंह को काफी आराम मिलेगा।
गर्मियों में मुंह के छालों से राहत पाने के लिए नमक के पानी से कुल्ला करें। इसे आप 1-2 दिन करके छालों से छुटकारा पा सकते हैं।
तुलसी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंह के छालों को खत्म करने में मदद कर सकते हैं।
दही और शहद को मिक्स करके मुंह के छालों पर लगाएं। ऐसा करने से छालों में आराम मिलेगा और जल्द छाले ठीक होने लगेंगे।
अगर आपके मुंह में अधिक छाले हो गए हैं, तो ऐसे में एलोवेरा जेल को छालों पर लगा सकते हैं। यह छालों को शांत और दर्द से भी राहत दिलाता है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva