बरसात के मौसम में सीलन बढ़ने के कारण जहां घरों की दीवारों में फंगस होने का डर बना रहता है। वहीं, बाहर की दीवारों और फर्श पर हरे रंग की काई जमा होने लगता है।
दीवारों पर जमी काई देखने में काफी गंदी लगती है। इतना ही नहीं, काई जमने की वजह से बाथरूम से तेज बदबू भी आने लगती है।
अगर आपके घर की दीवारों पर भी गंदी काई दिखती है, तो चिंता की कोई बात नहीं है। आप इन आसान तरीकों से दीवारों की जमी काई को साफ करें।
नींबू और नमक का पेस्ट बनाएं और इसका इस्तेमाल दीवारों पर लगी काई को साफ करने के लिए करें।
अगर काई ज्यादा जम गई है, तो ब्लीच की मदद से गंदी काई को हटाएं। ध्यान रखें कि ब्लीच का उपयोग बिना दस्तानों के न करें।
घर में इस्तेमाल किए जाने वाले डिटर्जेंट को गर्म पानी में मिलाकर काई हटाने के लिए कारगार है। इसे दीवारों पर लगाएं, फिर ब्रश से रगड़ें।
बेकिंग सोडा और विनेगर का मिश्रण काई हटाने के लिए बेहतरीन उपाय है। इसके लिए दो चम्मच विनेगर में दो चम्मच सोडा को मिक्स करके काई पर स्प्रे करें।
टी ट्री ऑयल एक नेचुरल एंटीफंगल एजेंट है, जिसको पानी में मिलाकर काई हटाने के लिए मददगार है।
इन टिप्स की मदद से काई को आसानी से साफ कर सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva