चेहरे के हिसाब से ऐसे चुनें इयररिंग्स


By Priyam Kumari03, May 2025 02:33 PMjagran.com

ड्रेस में कैसे दिखें खूबसूरत?

महिलाएं हर मौके पर खास दिखने के लिए मेकअप से लेकर आउटफिट तक का चुनाव काफी सोच समझ कर करती हैं। वह अपनी हर एक चीज का बेहद खास रखती हैं।

इयररिंग्स कैसे करें सेलेक्ट?

कई बार महिलाएं आउटफिट के साथ इयररिंग्स सेलेक्ट नहीं कर पातीं। दरअसल, इयररिंग्स का चयन सिर्फ कलर या डिजाइन से नहीं होता।

चेहरे के हिसाब से पहनें इयररिंग्स

अगर आप चेहरे के हिसाब से इयररिंग्स नहीं चुनती हैं, तो लुक बिगड़ सकता है। ऐसे में आइए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आकार के चेहरे पर कौन से इयररिंग्स अच्छे लगेंगे।

चौकोर चेहरा

अगर आपका चेहरा चौकोर है, तो आपको गोल शेप के हूप्स या राउंड ड्रॉप्स इयररिंग्स कैरी करें। चाहें तो आप कर्वी या ओवल डिजाइन वाले इयररिंग्स की स्टाइल कर सकती हैं।

गोल चेहरा

गोल चेहरे वाली महिलाएं अक्सर इयररिंग्स पहनने को लेकर कंफ्यूज रहती हैं। ऐसे में महिलाएं गोल हूप्स या चौड़े स्टड वाले इयररिंग न पहनें। आपके चेहरे पर ट्राएंगल, लंबे या पतले डैंगलर्स वाले इयररिंग्स खूब जचेंगी।

हार्ट शेप चेहरा

हार्ट शेप चेहरे वाले लोगों को चौकोर, चांदबाली, टियर ड्रॉप्स या बेल शेप वाले इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। यह आपको खूबसूरत लुक देंगी।

अंडाकार चेहरा

अगर आपका चेहरा अंडाकार है, तो आपको काफी पतले या लंबे की जगह ड्रॉप, चंकी, हूप्स या स्टड इयररिंग्स पहनना चाहिए।

लंबा या रेक्टैंगल चेहरा

लंबा या रेक्टैंगल चेहरे वाले लोगों को चौड़े स्टड्स, लेयर वाले शॉर्ट डैंगलर्स, झुमके या हूप्स कैरी करना चाहिए। इन महिलाओं को यह खूबसूरत लुक देगा।

इन टिप्स की मदद से आप भी अपने चेहरे के हिसाब से इयररिंग्स खरीद करती हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram