नकली दूध पहचानने की ट्रिक


By Abhishek Pandey22, Oct 2022 03:52 PMjagran.com

दूध में मिलावट

दूध में पानी की मिलावट जानने के लिए दूध को फर्श पर डालें। यदि सफेद धार नजर आए तो दूध सही है और यदि दूध बह जाता है तो यह मिलावटी दूध है।

यूरिया की मिलावट को कैसे पहचाने?

दूध में यूरिया की पहचान के लिए अरहर की दाल पीसकर पाउडर बनाएं। अरहर की दाल पीसकर दूध में मिलाए। अगर दूध का रंग लाल हो जाता है तो दूध में मिलावट की गई है।

सिंथेटिक की मिलावट

दूध में डिटर्जेंट की मिलावट पकड़ने के लिए दूध को दो उंगलियों से मसलकर देखें। यदि डिटर्जेंट की महक आती है, तो दूध में मिलावट की गई है।

दूध में झाक

दूध में डिटर्जेंट की जांच के लिए दूध में पानी मिलाकर थोड़ी देर के लिए रख दें। फिर थोड़ी देर बाद बर्तन को हिलाएं, यदि बर्तन में झाक निकलती है तो दूध में डिटर्जेंट की मिलावट की गई है।

स्टार्च की मिलावट

स्टार्च की मिलावट जांचने के लिए दूध में आयोडिन मिला दें, यदि दूध का रंग बदल जाता है। तो दूध में मिलावट की गई है।

नुकसान

मिलावटी दूध पेट में ऐंठन, कब्ज, हैजा, एलर्जी, टायफाइड और पीलिया भी हो सकती है।

अल्सर का खतरा

इसके अतिरिक्त मिलावटी दूध से अल्सर और डायरिया होने का खतरा भी रहता है।