ठंड की शुरुआत के साथ ही Delhi NCR में वायु प्रदूषण भी लगातार बढ़ने लगता है।
राष्ट्रीय राजधानी में वायु सूचकांक की गुणवत्ता काफी खतरनाक स्थिती में पहुंच चुका है।
वायु प्रदूषण से उत्पन्न होने वाली स्थिती से निपटने के लिए दिल्ली सरकार कई स्तर पर विशेष तैयारियां कर रही है।
एंटी स्मॉग गन को स्प्रे गन, धुंध गन या वाटर कैनन भी कहा जाता है। यह आसमान में फैले धुंध के कणों को हटाने का काम करती है।
एंटी स्मॉग गन को स्प्रे गन, धुंध गन या वाटर कैनन भी कहा जाता है। यह आसमान में फैले धुंध के कणों को हटाने का काम करती है।
एंटी स्मॉग गन से पानी की बौछार करीब 150 फीट की ऊंचाई तक पहुंच सकती है और इससे एक मिनट में करीब 30 से 100 लीटर तक पानी का छिड़काव किया जा सकता है।
भारत में सबसे पहले एंटी स्मोक गन का इस्तेमाल 2017 में प्रमुख शहरों में प्रदूषण रोकने के लिए किया गया था।