क्या होती है एंटी स्मोक गन, कैसे करती है काम?


By Abhishek Pandey22, Oct 2022 01:46 PMjagran.com

वायु प्रदूषण

ठंड की शुरुआत के साथ ही Delhi NCR में वायु प्रदूषण भी लगातार बढ़ने लगता है।

वायु सूचकांक

राष्ट्रीय राजधानी में वायु सूचकांक की गुणवत्ता काफी खतरनाक स्थिती में पहुंच चुका है।

विशेष तैयारियां

वायु प्रदूषण से उत्पन्न होने वाली स्थिती से निपटने के लिए दिल्ली सरकार कई स्तर पर विशेष तैयारियां कर रही है।

एंटी स्मोग गन

एंटी स्मॉग गन को स्प्रे गन, धुंध गन या वाटर कैनन भी कहा जाता है। यह आसमान में फैले धुंध के कणों को हटाने का काम करती है।

कैसे करती है काम?

एंटी स्मॉग गन को स्प्रे गन, धुंध गन या वाटर कैनन भी कहा जाता है। यह आसमान में फैले धुंध के कणों को हटाने का काम करती है।

1 मिनट में 100 लीटर का पानी का छिड़काव

एंटी स्मॉग गन से पानी की बौछार करीब 150 फीट की ऊंचाई तक पहुंच सकती है और इससे एक मिनट में करीब 30 से 100 लीटर तक पानी का छिड़काव किया जा सकता है।

इस्तेमाल

भारत में सबसे पहले एंटी स्मोक गन का इस्तेमाल 2017 में प्रमुख शहरों में प्रदूषण रोकने के लिए किया गया था।