ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन का खास महत्व है। यह दिन भगवान हनुमान और मंगल ग्रह की पूजा के लिए समर्पित है।
ऐसी मान्यता है अगर इस दिन नवग्रह की पूजा की जाए, तो बेहद लाभदायक सिद्ध होती है। जीवन में हर मनोकामना पूर्ण होती है।
इसके अलावा शुभ फलों की प्राप्ति होती है। ऐसे में आज हम नवग्रह को शांत और प्रबल करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
श्री गणपति गुरुपद कमल, प्रेम सहित सिरनाय । नवग्रह चालीसा कहत, शारद होत सहाय ॥
जय जय रवि शशि सोम बुध, जय गुरु भृगु शनि राज। जयति राहु अरु केतु ग्रह, करहुं अनुग्रह आज ॥
श्री सूर्य स्तुति ॥ प्रथमहि रवि कहं नावौं माथा, करहुं कृपा जनि जानि अनाथा । हे आदित्य दिवाकर भानू, मैं मति मन्द महा अज्ञानू ।
अब निज जन कहं हरहु कलेषा, दिनकर द्वादश रूप दिनेशा । नमो भास्कर सूर्य प्रभाकर, अर्क मित्र अघ मोघ क्षमाकर ।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com