'बहू से बेब' बनी इन हसीनाओं से लें स्टाइलिंग टिप्स


By Shradha Upadhyay25, Feb 2024 01:10 PMjagran.com

टीवी की बहुएं

टीवी इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी बहुएं हैं। जो कि बहू से बेब बनकर भी दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना चुकी हैं। आज भी फैंस उनको हर लुक में बेहद पसंद करते हैं।

बहू से बनी बेब

ऐसे में आज हम आपको उन हसीनाओं के नाम बताने जा रहे हैं। जो कि बहू से बेब बनकर बेहद हॉट नजर आती हैं। और आप भी इन एक्ट्रेसेज से स्टाइलिंग टिप्स ले सकते हैं।

टीना दत्ता

टीवी में संस्कारी बहू का रोल अदा करने वाली टीना दत्ता से भी आप वेस्टर्न ऑउटफिट के स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं। इस सेक्विन मोनोकिनी ड्रेस बोल्ड मेकअप में टीना कहर ढहा रही हैं।

हिना खान

हिना खान ने टीवी पर अक्षरा के किरदार में सीधी-साधी बहू बनकर दर्शकों के दिलों को जीत लिया था। एक्ट्रेस इस सेक्विन ड्रेस बोल्ड मेकअप में बेहद हॉट लग रही हैं।

दीपिका सिंह

दीया और बाती फेम एक्ट्रेस संध्या राठी को भी दर्शकों ने ऑनस्क्रीन इंडियन लुक में ही देखा है। अभिनेत्री से आप वेस्टर्न टिप्स भी ले सकते हैं।

देवोलीना भट्ट्चार्जी

गोपी बहू के किरदार से पॉपुलर हुई देवोलीना का ब्लैक कलर के ट्यूब गाउन में हॉट लुक देखा जा सकता है।

रुबीना दिलैक

किन्नर बहू के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली रुबीना दिलैक इंडियन के साथ वेस्टर्न में भी बोल्ड लगती हैं।

अंकिता लोखंडे

पवित्र रिश्ता की अर्चना यानि अंकिता लोखंडे तो आप सभी को यदि होंगी। ऑनस्क्रीन सूट और साड़ी में नजर आने वाली अंकिता के वेस्टर्न लुक भी कातिलाना होते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ