ब्रॉड शोल्डर पर पहनें ऐसे Bold ब्लाउज डिजाइन


By Shradha Upadhyay15, Feb 2024 06:00 PMjagran.com

वेडिंग सीजन लुक

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में हर कोई अपने लुक को लेकर परेशान रहता है। जिसके चलते हम अधिकतर बॉलीवुड डीवाज के फैशन सेंस को फॉलो करते हैं।

संदीपा धर ब्लाउज

ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस संदीपा धर के ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं। जो कि ब्रॉड शोल्डर पर बेहद अट्रैक्टिव लुक देंगे।

लीफ डिजाइन

एक्ट्रेस ने रेड कलर की नेटिड साड़ी के साथ मैचिंग फुल स्लीव्स विद लीफ शेप ब्लाउज से खुद को गॉर्जियस लुक दिया है। ब्रॉड शोल्डर पर ये डिजाइन सूट करता है।

डीपनैक डिजाइन

आपके शोल्डर यदि ब्रॉड हैं तो आप डीवा के इस कट स्लीव्स डीपनैक ब्लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।

डबल स्ट्रैप

इस तरह के डबल स्ट्रैप ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप अपने किसी भी लहंगा या चोली के साथ इसे पेयर कर सकती हैं।

डीप वी नेक

डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन भी साड़ियों के साथ ब्रॉड शोल्डर पर काफी हॉट लगते हैं। आप इसे जरूर ट्राई करें।

नूडल स्ट्रेप ब्लाउज

इस तरह के नूडल स्ट्रैप ब्लाउज बेहद हॉट लुक देते हैं। ब्रॉड शोल्डर पर इनका अलग ही लुक देखने को मिलता है।

ब्रॉड नेक डिजाइन

ब्रॉड शोल्डर पर संदीपा की तरह आप भी ब्रॉड नेक ब्लाउज डिजाइन से खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ