परफेक्ट प्रोफेशनल मस्कारा लगाने की ट्रिक्‍स जानें


By Lakshita Negi28, Jan 2025 03:00 PMjagran.com

मस्कारा लगाने से आंखें खूबसूरत लगती हैं और मेकअप में निखार आता है। अगर आप घर पर ही प्रोफेशनल लुक पाना चाहती है, तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिनको फॉलो करके आप परफेक्ट मस्कारा लगा सकते हैं।

पलकों को साफ करने का तरीका

सबसे पहले अपनी पलकों को साफ करें। पलकों को साफ करने के लिए ऑयल या किसी रिमूवर से साफ करें। इसके बाद आईलैश कर्लर का इस्तेमाल करके पलकों को कर्ल करें।

सही मस्कारा का चुनाव

मस्कारा अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदें। अगर आपको लंबी पलकें चाहिए तो लेंथनिंग मस्कारा खरीदें। वॉल्यूम के लिए वॉल्यूमाइजिंग और वाटरप्रूफ मस्कारा लें।

ब्रश पर कितना मस्कारा लें?

मस्कारा लगाने के लिए ब्रश को ट्यूब से निकालते टाइम ध्यान दें कि प्रोडक्ट ज्यादा न लगे। ब्रश के किनारे को टिश्यू को हल्के से पोछें ताकि एक्स्ट्रा हट जाए।

मस्कारा अप्लाई करने का तरीका

मस्कारा लगाने के लिए शुरुआत में पलकों के बेस से करें और इसे जड़ से लास्ट तक लगाएं। जिगजैग मूवमेंट का इस्तेमाल करें ताकि मस्कारा लैश पर अच्छे से लग सके और क्लंप्स न बनें।

लोअर लैशेस पर मस्कारा लगाने का तरीका

लोअर लैशेस पर मस्कारा लगाते टाइम ब्रश को वर्टिकल रखें। लगाते टाइम हल्के हाथों से अप्लाई करें ताकि यह नैचुरल दिखे और फैल न पाए।

मस्कारा लगाने के लिए लेयरिंग करें

अगर आप ज्यादा वॉल्यूम चाहती है, तो दूसरी लेयर लगाएं। लेकिन ध्यान रखें कि फर्स्ट लेयर के ड्रई होने का इंतेजार करें, वरना लैशेज आपस में चिपके न।

अब मस्कारा अप्लाई करते टाइम इन टिप्स को फॉलों करें, ताकि आप घर पर ही प्रोफेशनल मेकअप लुक पा सके। इस तरह की और अन्य खबरों के लिए jagran.com पर क्लिक करें।