1 बार में कितनी तत्काल टिकट कर सकते हैं बुक? जानें


By Amrendra Kumar Yadav21, Feb 2024 02:28 PMjagran.com

भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण

भारतीय रेलवे आमजनमानस के लिए ट्रेवल का सस्ता और किफायती विकल्प है, भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं।

आईआरसीटीसी बनाता है नियम

भारतीय रेलवे में सफर के कुछ नियम हैं, जो आईआरसीटीसी द्वारा निर्धारित किए गए हैं, आईआरसीटीसी यात्रियों को ऑनलाइन टिकट से लेकर खाना पहुंचाने तक का काम करती है।

प्रदान करती है कई अन्य सुविधाएं

आईआरसीटीसी यात्रियों को यात्रा के दौरान कई जरूरी सुविधाएं प्रदान कराती है, इसका उद्देश्य टूरिज्म को बढ़ाना भी होता है।

टिकट संबंधी नियम

भारतीय रेलवे में सफर करने के लिए विभिन्न तरह के टिकट उपलब्ध होते हैं, जैसे- अनारक्षित, स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी। इनमें टिकट लेने के लिए यात्रा से 120 दिन पहले टिकट लिया जा सकता है।

तत्काल टिकट की सुविधा

वहीं अगर किसी कारणवश टिकट नहीं हो पाया है या इमरजेंसी में कहीं जाना पड़ रहा है तो इसके लिए रेलवे तत्काल टिकट की सुविधा प्रदान करता है।

क्या हैं तत्काल टिकट के नियम ?

हालांकि तत्काल टिकट के कुछ नियम बताए गए हैं, इन नियमों के अनुसार, स्लीपर क्लास के लिए ऑनलाइन बुकिंग 1 दिन पहले सुबह 11 बजे से मिलने शुरु होते हैं और एसी के लिए तत्काल ऑनलाइन बुकिंग 1 दिन पहले 10 बजे शुरु होती है।

कितनी कर सकते हैं बुकिंग?

तत्काल टिकट के लिए 1 बार में सिर्फ 4 टिकट ही बुक कर सकते हैं। 1 पीएनआर नंबर पर 4 टिकट बुक कर सकते हैं।

1 महीने में बुक कर सकते हैं 24 टिकट

वहीं आधार लिंक यूजर आईडी से महीने में 24 टिकट बुक कर सकते हैं और बिना आधार लिंक की गई आईडी से महीने में 12 टिकट बुक कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी रेलवे यात्रियों को ऑनलाइन टिकट और खाने की सुविधा मुहैया कराती है, रेलवे के तत्काल टिकट के लिए कुछ नियम हैं, एक बार में सिर्फ 4 ही टिकट बुक किए जा सकते हैं। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com