रक्षाबंधन हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। इस दिन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं।
राखी बांधने के साथ-साथ राखी को उतारने के भी कई नियम बताए गए हैं, जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
राखी बांधने का सबसे सही समय अपराह्न माना जाता है। वहीं भद्रा काल के दौरान भाई के हाथ में राखी नहीं बांधनी चाहिए।
रक्षाबंधन के दिन दोपहर 01 बजकर 43 मिनट से शाम 4 बजकर 20 मिनट तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है।
अगर आप शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधते हैं, तो इससे उसके सौभाग्य में वृद्धि होती है।
कभी भी रक्षाबंधन के कुछ दिन बाद ही राखी नहीं खोलनी चाहिए। राखी को कम-से-कम जन्माष्टमी तक बांधकर रखना चाहिए।
राखी को उतारकर कभी भी इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए। आप इसे किसी बहते जल स्रोत में विसर्जित कर सकते हैं या फिर किसी पेड़-पौधे में रख सकते हैं।
राखी उतारने के इन नियमों के बारे में आपको पता होना चाहिए। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com